Whatsapp ke delete massege kaise padhe : जानिए व्हाट्सएप्प के डिलीट चैट्स व मैसेज कैसे पढ़ें ?

 Whatsapp ke delete massege kaise padhe :- Whatsapp एक ऐसा Application है जो आपको लगभग सभी Smartphone यूजर के mobile में मिल जाएगा। whatsapp सबसे ज्यादा लोकप्रिय chatting प्लेटफॉर्म है। वैसे तो whatsapp में कोई ऐसा feature नही आता है जिससे हम डिलीट हुए मैसेज को पढ़ सकें। लेकिन आज हम आपको वह तरीका बताएंगे जिससे आप यह जान सकें कि Whatsapp ke delete chats kaise padhe. हम आज आपको वह तरीका भी बताएंगे जिससे आप खुद के द्वारा डिलीट हुए मैसेज को फिर से रीड कर सकें।


Whatsapp ke delete masege kaise padhe


Whatsapp ke delete massege kaise padhe


लोग दिन भर call पर बात नही कर सकते इसीलिए आज कल लोग बातचीत करने के लिए सबसे ज्यादा whatsapp का इस्तेमाल करते हैं। यह बातचीत करने का सबसे आसान और सुविधाजनक माध्यम बन चुका है। हर क्षेत्र में इसका उपयोग किया जा रहा है। कोरोना के इस संघर्ष भरे समय मे ऑनलाइन शिक्षा में इसने बहुत योगदान दिया। त्यौहार की बधाइयां देनी हों या video-call करना सब इसी के जरिये हो रहा है। whatsapp से मैसेज करना बहुत ही सुविधाजनक और intresting बना दिया है। 


व्हाट्सएप्प समय समय पर अपने app में नए फीचर्स को add करता  रहता है। लेकिन अब तक whatsapp में ऐसा कोई फीचर नही है जिससे हम अपने डिलीट हुए मैसेज को दोबारा पढ़ सकें।  लेकिन हम आज आपको बताएंगे कि आप अपने Whatsapp ke delete chats ko kaise padhe.  इस तरीके से आप अपने डिलीट हुए मैसेज को फिर से पढ़ सकेंगे।


Download करना होगा Application

अक्सर ऐसा होता है कि हमसे कोई मैसेज डिलीट हो जाता है या कोई व्यक्ति आपको भेजा हुआ मैसेज डिलीट कर देता है। लेकिन आप जानना चाहते हैं कि उस मैसेज में क्या था। पहले आप मैसेज के डिलीट हो जाने के बाद उसे नही पढ़ पाते थे। लेकिन इस trick से आप डिलीट हुए मैसेज दोबारा पढ़ सकेंगे। क्योंकि व्हाट्सएप्प अपने यूज़र्स को कोई भी ऐसा फीचर्स नही देता है इसीलिए आपको इसके लिए एक थर्ड पार्टी एप्प को गूगल प्लेस्टोर से डाऊनलोड करना होगा। 


इस तरह से करें डाऊनलोड और सेटिंग्स

आपको डिलीट हुए मैसेज दोबारा पढ़ने के लिए बस इन आसान स्टेप्स को फ़ॉलो करना होगा। आइये जानते हैं इन जरूरी सेटिंग्स को स्टेप बाय स्टेप -

  1. सबसे पहले WhatsRemoved+ एप्प को गूगल प्ले स्टोर से डाऊनलोड करें
  2. App को open करें और आवश्यक permission को Allow कर दे।
  3. App के section में जाएं और उसमें Whtasapp को select करें और next पर क्लिक करें।
  4. Yes का option आने पर क्लिक करें।
  5. Save File के लिए permission दें।


सावधानी 

चूंकि whatsapp  ऐसे किसी फीचर्स को अपने उपभोक्ताओं को प्रदान नही करता है। इसीलिए किसी भी थर्ड पार्टी एप्प को डाउनलोड करने से पहले आप स्वयं अपनी सुरक्षा और निजता के प्रति सजक रहें।


यह भी पढ़े:- VFX artist कैसे बने


निष्कर्ष

हां तो दोस्तों, आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी। आज हमने जाना कि whatsapp ke delete message kaise padhe और delete chats kaise padhe. 

आशा करते हैं कि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी। हमारा हमेशा यह प्रयास रहता है कि आपको सरल भाषा मे उपयुक्त जानकारी मिल सके। अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें जरूर बताएं। तब तक के लिए आपसे विदा लेते हैं। फिर मिलेंगे एक नई जानकारी के साथ।

आपका दिन शुभ हो !

 

Post a Comment

0 Comments