Animation kya hai : एनीमेशन क्या है और कैसे बनाएं जानिए सम्पूर्ण जानकारी

Animation kya hai: आज हम बात करने वाले हैं एनीमेशन की और जानेंगे कि 'Animation kya hota hai' और एनीमेशन कैसे काम करता है। इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि आप Animation kaise banaye. दोस्तों आज का युग आधुनिकता का युग है। आज के समय मे डिजिटल दुनियां में एनीमेशन का बड़ा एहम रोल है। शिक्षा हो या मेडिकल, बिज़नेस हो या मनोरंजन हर क्षेत्र में Animation का इस्तेमाल किया जाता है। 

आपने देखा होगा कि आजकल छोटे-छोटे बच्चे भी कार्टून देखने के आदी हो चुके इसका मुख्य कारण यही है कि आप कंप्यूटर की सहायता से एनिमेशन यह ग्राफिक्स का इस्तेमाल करके चीजों को एक रोचक रूप दे सकते हैं। यही कारण है कि शिक्षा के क्षेत्र में भी एनिमेशन का बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है इसके पीछे यही कारण है कि एनिमेशन की सहायता से चीजों को समझना और सीखना ज्यादा आसान होता है। 

एनिमेशन की सहायता से दृश्यों को अपने अनुसार बनाया जा सकता है आजकल फिल्म इंडस्ट्री मीडिया हाउसेस एडवरटाइजिंग एजेंसी और टीवी शो और वेब सीरीज सभी तरह के मनोरंजन के चित्रों में एनिमेशन का भरपूर इस्तेमाल किया जा रहा है। 

यही कारण है कि Animation का क्षेत्र काफी बड़ा होता जा रहा है और  युवा वर्ग इसे कैरियर के रूप में देख रहे हैं। आज हम आपको यह भी बताएंगे कि आप Animation artist kaise bane. 

तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं - 

एनिमेशन क्या है ? (What is Animation in hindi)

Animation kya hai | Animation in hindi
(image credit - istock)


Animation एक तरह का process होता है जिसमें designing, photographic sequences, drawing, layouts बनाने जैसी बहुत सी प्रक्रियाओं को शामिल किया जाता है बाद में इसे असली रूप देने के लिए multimedia या किसी gaming product में तैयार किया जाता है। 

दरअसल इसके लिए कुछ images को इस प्रकार से व्यवस्थित किया जाता है जिससे इन्हें जल्दी जल्दी display करने पर उसमें कुछ moovement देखने को मिलती है दरअसल यह images एक दूसरे से लगभग मिलती जुलती है परंतु इनमें थोड़ा-थोड़ा फर्क होता है जब भी इन इमेजस को एक साथ एक particular speed के साथ डिस्प्ले किया जाता है तब आपको इनमें moovement दिखाई पड़ती है।

 जब हम लगातार इन इमेजेस को एक sequence में देखते हैं तो मैं वीडियो एनिमेशन की तरह लगता है जिसमें कुछ करैक्टर जिसे मूवमेंट करते हुए दिखाई देते हैं। इस प्रक्रिया से जो illusion पैदा होता है वही एनिमेशन कहलाता है।

उदाहरण के तौर पर आपने कभी ना कभी ऐसा कोई वीडियो तो जरूर देखा होगा जिसमें कई सारे पन्नों को एक साथ खोलने या बंद करने पर उसमें कोई चित्र चलता हुआ प्रतीत होता है। दरअसल animation इसी theory पर काम करता है।

आज के समय में animation का सबसे ज्यादा इस्तेमाल  Entertainment industry ने ही किया है । उदाहरण के लिए छोटे बच्चों के लिए बनाए गए कार्टून हो या फिर चमत्कारों से भरी कोई फिल्म सब में एनिमेशन का इस्तेमाल किया जाता है ऐसे दृश्यों को देखकर लगता है कि वो एकदम वास्तविक रूप से moovement कर रहें हो। 

एनिमेशन के प्रकार 

Animation के प्रकारों की बात करें तो एनीमेशन बहुत प्रकार के होते हैं। एनीमेशन के कुछ प्रकार यह हैं - 

  • Traditional Animation (Hand-drawn animation)
  • Stop-motion animation (Claymation, cut-outs)
  • Motion Graphics (Typography, Animated Logo)
  • 2D Animation
  • 3D Animation
  • VFX 
  • Roto scope animation
  • Puppetry animation
  • White board Animation

Traditional animation (Cel animation)

Cel animation को traditional animation भी कहा जाता है क्योंकि इसे hand drawing के माध्यम से किया जाता है। इसके लिए बहुत सी images को create किया जाता है। यह images एक दूसरे से लगभग मिलती जुलती है परंतु इनमें थोड़ा-थोड़ा फर्क होता है। जब भी इन इमेजस को एक साथ एक particular speed के साथ डिस्प्ले किया जाता है तब आपको इनमें moovement दिखाई पड़ती है।

इन सभी drawing को trace करने के लिए एक पारदर्शी शीट (transparent sheet) का इस्तेमाल किया जाता है। इन शीट्स को Cel कहा जाता है। इन सभी शीट्स को एक particular speed के साथ डिस्प्ले किया जाता है तब आपको इनमें moovement दिखाई पड़ती है। 

इन drawing frames के साथ music और Voices को एक perfect timing के साथ चलाया जाता है जिससे आपको एक complete animation देखने को मिलता है।

 Stop animation 

यह एक प्रकार का Stop motion animation होता है जिसकी सहायता से किसी भी object को मूवमेंट कराया जा सकता है। इसके लिए बहुत सी drawing को अलग अलग photographed किया जाता है और फिर उन सभी को एक एक आवश्यक स्पीड और स्पेशल साउंड और इफेक्ट्स के साथ पेश किया जाता है। 

इस technology के इस्तेमाल हॉलीवुड की बहुत सारी movies में भी किया गया है। जो देखने मे काफी अच्छा अनुभव प्रदान करता है। 

Motion Graphics

Motion Graphics का इस्तेमाल मुख्यतः Animated abstract shapes जैसे कि Logo और Graphical elements आदि को बनाने के लिया इस्तेमाल किया जाता है। यह टेक्नोलॉजी Graphical footage को display किया जाता है जिससे हमें देखने मे लगता है वह objects moove करते है। 

उदाहरण के लिए आपने कई बार यूट्यूब में वीडियो देखते वक़्त उस चैनल का लोगो देखा होता है जो special effects के माध्यम से दिखाई देता है। 




Computer Animation

एनिमेशन के क्षेत्र में यह सबसे लेटेस्ट और बेहतरीन टेक्नोलॉजी है इसके मुख्यतः तीन प्रकार है
  1. 2D Animation 
  2. 3D Animation
  3. VFX

2D Animation

यह लगभग cel एनिमेशन के तरह ही काम करता है बस उसमें फर्क इतना है कि इसमें scanned drawing का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। कंप्यूटर के माध्यम से 2D एडमिशन। जैसे Cartoon film आदि बनाया जा सकता है। इसके लिए Adobe Flash एप्प का इस्तेमाल किया जाता है। 

3D Animation 

आइये जानते हैं 3D animation क्या है?  दरअसल यह बहुत ही advanced technology होती है जिसका इस्तेमाल प्रायः ऐसे दृश्यों को दर्शाने के लिए किया जाता है जिन्हें आसानी से फिल्माया नही जा सकता है जैसे - Dinosaur और aliens को दिखाना हो। हज़ारों की सेना दिखानी हो या किसी और दुनियाँ या ग्रह को दिखाना आदि। 

इसके लिए बहुत से Image , Shapes, Actions और Objects को दिखाया जाता है जो कि एकदम वास्तविक प्रतीत होते है। इसके लिए प्रायः Maya 3D max एप्प का इस्तेमाल किया जाता है। 

VFX  (Visual effects)

यह एक बहुत ही usefull technology है। इसका इस्तेमाल किसी भी video को edit करने और उसके दृश्यों में आवश्यक परिवर्तन करने के लिए किया जाता है। ऐसे दृश्य जिनको हकीकत में फिल्माना बहुत कठिन या असंभव हो ऐसे दृश्यों को VFX की सहायता से बनाया जाता है। 

ऐसे दृश्य जिनको देखने से आपको लगता हो कि यह असंभव है तो वहां VFX का इस्तेमाल हुआ होगा। जैसे Robot फ़िल्म में रोबोट का शेप बदलना, बाहुबली में विशाल झरने पर चढ़ना, या marvel की movies में जादू और एलियंस बनाना आदि। 



Animation में career option कहाँ- कहाँ हैं ? 

आज के आधुनिक युग में एनिमेटर्स के लिए बहुत से करियर ऑप्शंस है क्योंकि एनिमेशन को फ्यूचर टेक्नोलॉजी माना जाता है इसका मतलब है कि फ्यूचर में इसका scope काफी ज्यादा है। आपके लिए कई क्षेत्र में career options होते हैं जैसे -  

  • Characters designer
  • Game Developer
  • Graphics designer
  • Multimedia developer
  • Keyframe animators 
  • 3D layout artist 

इसके अलावा आप किसी क्षेत्र में भी अपने कैरियर को तलाश कर सकता है जैसे - 

  • Cartoon production
  • Media
  • Film and Television
  • Advertising 
  • Digital marketing
  • Video Gaming
  • Theater

Animation Courses क्या है और इसके प्रकार

अगर आप एनीमेशन में कोर्स करना चाहता है तो आपके पास दो ऑप्शन हैं या तो आप एनिमेशन साइंस से कोई डिग्री कोर्स करें इसके अलावा एनिमेशन साइंस से कोई डिप्लोमा भी कर सकते हैं। 

Animation degree courses 

अगर आप भी animation से कोई डिग्री कोर्स करना चाहता है तो इसके लिए कोशिश की अवधि 2-3 साल तक हो सकती  है। Animation में डिग्री कोर्सेज मे आप निम्न कोर्स कर सकते हैं - 

  • B.sc in Visual Communication
  • BDes Industrial Design
  • BA in Animation and Multimedia
  • BSc in Animation 
  • BA in Animation and Graphic Design 
  • BDes in Animation 
  • BA in Digital Filmmaking and Animation
  • Bachelor of Visual Arts
  • BSc in Animation and Gaming 
  • BSc in Animation and VFX

Animation Diploma courses 

  • Diploma in Digital Animation 
  • Diploma in CG Animation 
  • Certificate in VFX
  • Certificate in 2D Animation 
  • Certificate in 3D Animation 

Animation के लिए Apps और Software

  1. Moho
  2. Adobe Animate
  3. Adobe Flash
  4. Adobe after effects
  5. Cinema 4D
  6. Synfig Studio
  7. Maya 3D max
  8. Auto desk Maya
  9. Blender
  10. Dragon frame
  11. Pensil 2D
  12. Anime Studio pro
  13. Open ToonZ
  14. Tupi tube
  15. Pivote Animator
  16. Easy GIF Animator
  17. Toonboom harmony
  18. Pixel studio
  19. Motion book
  20. Flipaclip
  21. Animation dest Ultimate
  22. Toontastic 3D
  23. PicsArt animator
  24. Callipeg
  25. Adobe Express



आज आपने सीखा

आशा करते है आपको हमारी आज की यह पोस्ट "Animation kya hai" पसंद आई होगी। आज हमने जाना कि What is Animation और Animation courses list क्या  है। इसके अलावा हमने एनीमेशन के प्रकार के बारे में भी जाना। हमारा हमेशा से ही यही प्रयास रहता है कि आपको किसी भी विषय मे सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से व सरल भाषा मे प्रदान कर सकें जिससे आपको समझने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। 

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आती है तो इसे अपने दोस्तों और  सोशल मीडिया पर शेयर करें और शिक्षा और जानकारी से जुड़ी ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमे   Facebook Instagraam और Twitter पर follow करें। 

धन्यवाद !

आपका दिन शुभ हो !


Post a Comment

3 Comments

  1. Kartoon animation or vidio banana kaise sekhe sar

    ReplyDelete
    Replies
    1. Iske liye aap animation me koi diploma courses kar sakte Hain .

      Upar post me apko sabhi prakar ke Course ke bare me bataya gya hai.

      Delete