आज की इस पोस्ट में हम इसी समस्या को दूर करने का तरीका जानेंगे अगर आपके भी ब्लॉग या वेबसाइट पर यह प्रॉब्लम है को पूरा पढ़ें। आज की इस पोस्ट में हम इसी के बारे में बात करने वाले हैं।
तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं -
How to remove URL ?m=1 in blogger in hindi
![]() |
How to remove ?m=1 in blogger |
सबसे पहले तो आप ही आप समझ लीजिए क्या कोई प्रॉब्लम नहीं है दरअसल यह जरूरी एक फॉर्मेट है जो मोबाइल और डेस्कटॉप पर अपनी वेबसाइट को शो कराने पर दिखाई देता है।
जैसे मेरी इस वेबसाइट को जब आप कंप्यूटर पर ओपन करेंगे तो www.carryknowledge.in दिखाई देगा ।
और मोबाइल पर ओपन करते हैं तो आपको www.carryknowledge.in/?m=1 दिखाई देता है।
दोनों में कोई भी फर्क नही है। इससे आपकी आपकी वेबसाइट पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ता है और ना ही इसे SEO या Ranking पर इसका कोई असर होता है। हाँ देखने में थोड़ा सा अजीब लगता है।
हम इसे हटा नही सकते है लेकिन इसे कुछ HTML code से छुपाया जा सकता है। इससे यह m=1 हमें दिखाई नही देगा लेकिन यह फिर भी मौजूद रहेगा।
इसे hide करने के लिए नीचे दिए गए steps फॉलो कीजिए ।
Remove URL ?m=1 in blogger
Step -1
सबसे पहले अपने ब्लॉगर के डैशबोर्ड में जाइए और दिख रहे theam के ऑप्शन पर क्लिक करें
Step -2
अब Customize पर क्लिक करके Edit HTML के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए जैसा नीचे की इमेज में दिख रहा है।
![]() |
Remove blogger ?m=1 problem in hindi |
Step -3
अब दिख रहे HTLM code में कहीं पर भी क्लिक कीजिए कीजिये और Ctrl+F press कीजिए। इससे आपको ऊपर की तरफ एक सर्च बॉक्स दिखने लगेगा।
Step -4
अब उसमें आपको </body> टाइप करके सर्च करना है जैसा कि नीचे दी गई इमेज में दिखाया गया है। सर्च करते हैं बॉडी कोड आप हाईलाइट होकर दिखने लगेगा। जैसा नीचे की इमेज में दिख रहा है।
![]() |
How to fix Blogger m=1 problem in hindi |
इसके अलावा आप अपने HTML script के सबसे नीचे चले जाइये वहाँ पर भी आपको यह कोड मिल जाएगा।
Step -5
इस </body> के ठीक ऊपर आपको नीचे दिया गया एचटीएमएल कोड copy करके Paste कर देना है ।
![]() |
URL ?m=1 remove HTML code |
HTML code
Step -6
इसके बाद आपको Save theam पर क्लिक कर देना है।
अब आप देख सकते हैं आपकी वेबसाइट के URL से ?m=1 हट चुका है।
URL से ?m=1 हटाने से क्या फायदा है ?
इसको हटाने से आपको या आपके ब्लॉग को कोई भी नुकसान नही है। हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ?m=1 को हम हटा ही नही सकते हैं बस केवल html की सहायता से इसे छुपाया जा सकता है। क्योंकि यह एक आवश्यक यूआरएल फॉर्मेट है जिसके कारण मोबाइल में कोई वेबसाइट ओपन करने पर दिखाई देता है।
URL में ?m=1 का होना, यह पूरी तरह से सामान्य है। अगर आप इसे नही हटाते हैं तो भी आपकी वेबसाइट या उसकी रैंकिंग पर इसका कोई प्रभाव नही पड़ता है।
यह भी पढ़ें :- ब्लॉग URL में ?m=1 को कैसे हटाये
यह भी पढ़ें :- SSL सर्टिफिकेट क्या है
आज आपने सीखा
आशा करते हैं कि आपको हमारी आज की यह पोस्ट "Blog URL se ?m=1 ko kaise hataye" पसंद आई होगी। आज हमने सीखा की How to remove URL ?m=1 in hindi. अगर आपको इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो बेझिझक हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। अगर आपको Blogging में कोई भी दिक्कत हो यो भी हमसे पूछ सकते हैं।
आज के लिए इतना ही, जल्द ही मिलेंगे नई जानकारी के साथ।
धन्यवाद!
आपका दिन शुभ हो !
1 Comments
Nice information sir
ReplyDelete