दोस्तों हम कोई भी दवाई का सेवन करें इससे पहले हमें उसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए क्योंकि आप जो भी खाते हैं उसका सीधा प्रभाव आपके शरीर पर पड़ता है। अगर आपके मन में भी Albendazole tablet को लेकर कोई भी प्रश्न है तो यह पोस्ट आपके लिए ही है।
तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं Albendazole tablets के बारे में
एल्बेंडाजोल टेबलेट्स क्या है? |Albendazole tablet in hindi
यह दवाई काफी असरदार है और इसके इस्तेमाल से रोगी को जल्द ही आराम मिलता है। यही कारण है कि एल्बेंडाजोल टैबलेट का इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जाता है। और डॉक्टरों द्वारा इसे रेकेमेंट किया जाता है। तो चलिए इस के उपयोग के बारे में जानते हैं।
Albendazole tablet uses in hindi / एल्बेंडाजोल टैबलेट का उपयोग
इसके निम्न उपयोग हैं -
- जैसा कि हमने आपको बताया है कि अल्बेंडाजोल टेबलेट का इस्तेमाल एक एंटीपैरासाइटिक दवाई के रूप में किया जाता है
- इसका मुख्य उद्देश्य शरीर में उपस्थित परजीवी वह उससे होने वाले अन्य संक्रमण को रोकना है।
- इसका इस्तेमाल हुकवर्म, राउंडवर्म, थ्रेडवर्म, पिनवर्म, व्हिपवर्म आदि प्रकार के परजीवियों के द्वारा होने वाले संक्रमण के उपचार के लिए किया जाता है।
- इसके उपयोग से यह दवाई आपके शरीर में उपस्थित परजीवी को मार देता है वह उनकी बढ़ने की दर को कम कर देता है।
How works albendazole tablets / एल्बेंडाजोल टैबलेट कैसे काम करती है?
एल्बेंडाजोल टैबलेट्स निम्न चरणों पर काम करती है -
- यह आपके शरीर से शुगर को अवशोषित करने में मदद करता है जिससे परजीवी (कीडे) कमजोर हो जाते हैं।
- कीड़ों के कमजोर होने के कारण उनकी वृद्धि नही होती और उनकी संख्या कम जो जाती है।
- धीरे-धीरे शरीर से सारे परजीवी मर जाते हैं जिससे संक्रमण नही फैलता है और रोगी को आराम मिलता है।
एल्बेंडाजोल टैबलेट के लाभ / albendazole tablet benifits in hindi
Albendazole 400 mg टैबलेट एक तरह की एंटीपैरासिटिक दवाई है जो आपके शरीर मे उपस्थित परजीवी अर्थात कीड़ों को मारने के लिए किया जाता है। अक्सर हमारे पेट में कीड़े या अन्य स्थान पर कीड़े हो जाते हैं। इसके उपचार के लिए ही एल्बेंडाजोल का इस्तेमाल किया जाता है। यह आपके शरीर से एंटीपैरासिटिक संक्रमण को कम करता है व इसे फैलने से रोकता है। एल्बेंडाजोल टैबलेट्स के इस्तेमाल से संक्रमित रोगी को जल्दी लाभ मिलता है।
एल्बेंडाजोल टैबलेट के नुकसान / side effects of albendazole tablets
वैसे तो अल्बेंडाजोल टेबलेट का इस्तेमाल करने पर कोई गंभीर नुकसान नहीं है परंतु फिर भी आई के सिर में निम्न साइड इफेक्ट देखे गए हैं-
- सर घूमना (चक्कर आना)
- उल्टी / मतली होना
- दृष्टि में धुंधलापन
- भूख कम लगना
- पेट दर्द
- लिवर में एन्ज़ाइम का बढ़ना
- हेपेटाइटिस
- दस्त
- पीलिया
- बालों का झड़ना
अगर आपको भी उपर्युक्त साइड इफेक्ट्स में से कोई लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो आप जान लें कि एल्बेंडाजोल टैबलेट के इस्तेमाल से यह साइड इफेक्ट्स होना संभव है। इसमें घबराने वाली बात नही है। फिर भी अगर यह लक्षण काफी दिन तक रहते हैं या किसी और प्रकार के लक्षण आपको दिखाई दें तो योग्य चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए।
एल्बेंडाजोल टैबलेट की ख़ुराक / Albendazole tablets dose
एल्बेंडाजोल को लेने से पहले यह बातों का ध्यान रखें
- इस टैबलेट को निगलें ।
- इसे न तोड़े न चबाएं।
- खाने के बाद व पहले किसी भी समय लिया जा सकता है।
- एल्बेंडाजोल टैबलेट की खुराक डॉक्टर के अनुसार तय की जानी चाहिए।
एल्बेंडाजोल टैबलेट के इस्तेमाल में आवश्यक सावधानियाँ
एल्बेंडाजोल के उपयोग से संबंधित निम्न सावधानियाँ हैं -
- एल्बेंडाजोल के साइड इफेक्ट्स जल्दी ही खत्म हो जाते हैं तो परेशान न हों।
- गुर्दे के मरीज को एल्बेंडाजोल टेबलेट्स का इस्तेमाल नही करना चाहिए
- लिवर के मरीज को इसका का इस्तेमाल नही करना चाहिए।
- गर्भवती महिलाओं को इसका इस्तेमाल नही करना चाहिए
- अगर आप अन्य दवाइयों का सेवन कर रहे हैं तो आपको इसके इस्तेमाल से बचना चाहिए
इन दवाइयों के साथ एल्बेंडाजोल का दुष्प्रभाव / Side effects of albendazole with these drugs
अल्बेंडाजोल टेबलेट के साथ निम्न दवाइयों का दुष्प्रभाव देखा गया है -
- Sizopin Tablet
- Hivus LR Tablet
- Lopimune Tablet
- V Letra Capsule
- Lopinavir Tablet
- Ritonavir Tablet
- Diltiazem
- iTROPINE Injection
- Lomotil Tablet
- Hyoscine
- Hyocimax Tablet
- Channel 30 Tablet
- Buscogast Injection
- Angizem CD Capsule
Albendazole से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न / Frequently asked questions about albendazole in hindi
आइये जानते हैं एल्बेंडाजोल टैबलेट के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न व उसके उत्तर -
क्या एल्बेंडाजोल टैबलेट का इस्तेमाल सुरक्षित है ?
जी हां अल्बेंडाजोल टेबलेट का इस्तेमाल सुरक्षित है क्योंकि इसके द्वारा होने वाले गंभीर साइड इफेक्ट नहीं हैं।
क्या Albendazole की लत लग सकती है ?
जी हां अल्बेंडाजोल की आदत लग सकती है अतः आप इसका इस्तेमाल अपने डॉक्टर की सलाह पर ही करें।
क्या एल्बेंडाजोल का इस्तेमाल स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए सुरक्षित है ?
जी हाँ, इसका इस्तेमाल स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए सुरक्षित है। लेकिन इसका इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह पर किया जाना चाहिए।
अस्वीकरण - यह पोस्ट सिर्फ जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से बनाई गई है। यहां पर दी गयी जानकारी का उपयोग किसी भी बीमारी या उसके उपचार के लिए नही किया जाना चाहिए। किसी भी दवाई के इस्तेमाल और स्वास्थ्य संबंधी समस्या के लिए सदैव एक अच्छे डॉक्टर की सलाह लेना चाहिए।
Conclusion / निष्कर्ष
यह दवाई पूर्ण रूप से सुरक्षित है और पेट के कीड़ों के लिए बहुत ही कारगर दवाई है। परंतु आपको उसका इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के अनुसार जरूर करना चाहिए।
आशा करते हैं कि आपको हमारी आज की यह पोस्ट Albendazole tablet uses in hindi पसंद आई होगी। हमने आपको Albendazole tablet in hindi के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया है।
हमारा यही प्रयास रहा है कि आपको एल्बेंडाजोल से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करें। फिर भी आपके मन मे कोई सवाल है तो आप हमसे Comment box में पूछ सकते हैं।
अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आती है तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर करें और शिक्षा और जानकारी से जुड़ी ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमे Facebook , Instagraam और Twitter पर follow करें।
धन्यवाद !
आपका दिन शुभ हो !
4 Comments
Can I take albendazol along with Pyridostigmine regularly
ReplyDeleteIf you have to take Albendazole tablets with any other medicine then you should consult your doctor because each medicine has its own different effect.
DeleteCan I take this medicine along with Pyridostigmine 60 mg tablet
ReplyDeleteIf you have to take Albendazole tablets with any other medicine then you should consult your doctor because each medicine has its own different effect.
Delete