आजकल के दौर में सोशल मीडिया मनोरंजन, संचार और बातचीत करने का एक एहम हिस्सा है। सभी लोग इसका इस्तेमाल जरूर करते हैं। इसमे Whatsapp सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। हाल ही में कोरोना महामारी की वजह से इसने शिक्षा के क्षेत्र में भी बहुत सहायता की। यह काफी मददगार साबित हुआ।
कोरोना के कारण लोगो के पास काफी समय होता है। लोग बाहर जाने से बचते हैं। इसी कारण लोग घर पर रहकर व्हाट्सएप्प, फेसबुक और इंस्टाग्राम का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं। लोग सोशल मीडिया पर ज्यादा समय बिताते हैं।कई बार हमको देर रात तक व्हाट्सएप्प पर लगे रहने के कारण अपने परिवार और बड़ों से डांट पड़ती है। ऐसे में उनके मन मे यही सवाल आता है कि whatsapp par bina online aaye chat kaise kare
आज हम आपको ऐसा ही एक तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने करीबी दोस्तों से ऑफलाइन रहकर भी व्हाट्सएप्प पर चैटिंग कर पाएंगे और उन्हें पूरा समय दे सकते हैं। अच्छी बात तो यह है कि देर रात तक जागने और ऑनलाइन रहने के कारण आपको किसी से डाँट नही खानी पड़ेगी।
Whatsapp par bina online aaye chat kaise kare
Whatsapp par bina online aaye chat kaise kare |
Whatsapp settings का करे इस्तेमाल
Step - 1
Step - 2
Apps की मदद से Whatsapp par bina online aaye chat kare
इसके लिए आपको एक एप्पलीकेशन का इस्तेमाल करना होगा। इस एप्पलीकेशन का नाम WA Bubble for chat है। यह प्लेस्टोर पर उपलब्ध है। इस एप्प के अब तक 100K से ज्यादा डाऊनलोड हो चुके हैं। इसकी रेटिंग 3.4 है।
यह एक नया एंड्रॉयड एप्प है। इसकी सहायता से आप अपने करीबी दोस्तों से ऑफलाइन रहकर भी बात कर सकते हैं। 24 घंटे लगातार ऑफलाइन रहने के बाद भी whatsapp का इस्तेमाल कर सकते है। आपका Last seen भी किसी को नही दिखेगा।
WA Bubble for chat का इस्तेमाल कैसे करें?
- सबसे पहले आप WA Bubble for chat को प्ले स्टोर से डाऊनलोड कर ले।
- अब इसको ओपन करे और सभी परमिशन को agree कर दें
- अब आपको इस app के dashboard पर सारे ऑप्शन मिल जाएंगे।
- अब आप अपने व्हाट्सएप्प को whatsapp me offline chatting भी इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने करीबी दोस्तों से देर तक बातें कर सकते हैं।
Ninja unseen messenger अप्प का इस्तेमाल करें
- सबसे पहले आप को प्ले स्टोर से Ninja Unseen Messenger एप्प डाऊनलोड कर ले।
- अब इसको ओपन करे और सभी परमिशन को agree कर दें
- अब आपको इस app के dashboard पर सारे ऑप्शन मिल जाएंगे।
- अब आप अपने व्हाट्सएप्प को Ninja Unseen Messenger भी इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने करीबी दोस्तों से देर तक बातें कर सकते हैं।
0 Comments