एमपिन के बारे में अक्सर हमें तब पता चलता है जब हम किसी mobile banking app का इस्तेमाल करते है। क्योंकि हमें एटीएम पिन के बारे में पता होता है यूपीआई पिन के बारे में पता होता है लेकिन एमपिन के बारे में पता नहीं होता तितली आज की इस पोस्ट में विस्तारपूर्वक जानते हैं कि MPIN क्या होता है ?
तो चलिए शुरू करते हैं -
MPIN क्या है ? (what is MPIN)
MPIN kya hota hai - एमपिन क्या है |
MPIN का पूरा नाम 'Mobile Banking personal identification Number (मोबाइल बैंकिंग व्यक्तिगत पहचान संख्या)' होता है। एमपिन एक 4 से 6 अंको का Password होता है जिसके द्वारा आप किसी विशेष मोबाइल बैंकिंग एप्प से ऑनलाइन पैसों का भुगतान करते हैं। यह पिन स्वयं खाताधारक द्वारा तय किया जाता है। MPIN डाले बिना बैंक खाते से ऑनलाइन भुगतान नही किया जा सकता है।
Account holder जब भी चाहे इस पासवर्ड को बदल सकता है। MPIN आपके ऑनलाइन लेनदेन को काफी सुरक्षित कर देता है।
यह UPI PIN के जैसा ही होता है। लेकिन जब आप किसी भी बैंक के personal App का इस्तेमाल करते हैं तब उसमें UPI ID की आवश्यकता नही पड़ती है। यही कारण है कि इसे mobile banking pin (MPIN) कहा जाता है।
जबकि अन्य Online money transaction apps जैसे Google pay, Paytm, आदि के लिए आपको UPI पिन डालना पड़ता है।
MPIN का फुल फॉर्म क्या है ? (MPIN full form in hindi)
MPIN का full form होता है "Mobile Banking personal identification Number". इसका हिंदी में पूरा नाम 'मोबाइल बैंकिंग व्यक्तिगत पहचान संख्या' होता है। यह आपके ATM और UPI pin की तरह ही होता है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल से अपने बैंक खाते में से ऑनलाइन पैसों का भुगतान करते है।
जैसा कि नाम से ही स्पष्ट हो जाता है कि यह एक personal identification Number होता है अतः इसे किसी के साथ भी शेयर नही करना चाहिए वरना आपके बैंक खाते से ऑनलाइन ठगी या धोखेबाज़ी हो सकती है।
MPIN कैसे काम करता है?
जैसा कि मैंने आपको बताया कि MPIN और यूपीआई आईडी मैं कुछ खास फर्क नहीं होता है। दरअसल जब भी हम किसी बैंक का ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग एप्प डाउनलोड करते हैं तो हमे यह चरण पूरे करने होते हैं -
- अपने बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से Log in करें।
- App में अपना बैंक खाता जोड़ें।
- MPIN सेट करें
हमें उसमें ट्रांजैक्शन करने के लिए एमपिन की आवश्यकता होती है। इसके लिए पहले खाताधारक को मोबाइल बैंकिंग एप में एमपिन बनाना पड़ता है। इसमें 4 से 6 अंको का एक पासवर्ड सेट करना होता है जिसे खाताधारक डालकर भुगतान करता है।
यह पासवर्ड काफी व्यक्तिगत होता है अतः इसे किसी के साथ भी शेयर नहीं करना चाहिए। आप इस एमपिन को भविष्य में बदल भी सकते हैं। एक ओटीपी प्रमाणीकरण की सहायता से आप अपना एमपिन बदल सकते हैं।
MPIN कैसे प्राप्त करें ? (How to get MPIN)
कोई भी व्यक्ति दो तरीकों से MPIN प्राप्त कर सकता है।
- सबसे पहले खाताधारक को अपना मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करवाना होता है।
- इसके बाद बैंक द्वारा उसे User ID और MPIN दे दिया जाता है।
- दूसरे तरीके में आप UPI, BHIM app , USSD आदि का इस्तेमाल करके भी खुद अपना MPIN बना सकतें हैं।
- इस पिन को डालकर आप कोई भी Amount का भुगतान आसानी से कर सकतें हैं।
Mobile Banking personal identification Number के लाभ
MPIN के निम्नलिखित लाभ होते है -
- mpin आपके ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को काफी सुरक्षित कर देता है।
- MPIN में 4 से 6 अंको का पासवर्ड होता है जैसे किसी अजनबी द्वारा दाल पाना लगभग असंभव होता है।
- अगर आपका फोन किसी दूसरे व्यक्ति के हाथ लग जाता है या फिर चोरी हो जाता है तो भी कोई व्यक्ति अपन खाते से किसी भी प्रकार का ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएगा।
- एमपिन को आप समय-समय पर बदल भी सकते हैं इससे किसी को पता लगने का खतरा काफी कम हो जाता है।
- एमपिन को USSD या फिर किसी भी यूपीआई app के माध्यम से खुद बना सकते हैं इसके अलावा एमपिन को आप अपनी बैंक की सहायता से भी प्राप्त कर सकते हैं।
USSD की सहायता से MPIN कैसे बनाएं ?
USSD की सहायता से MPIN बनाने के लिए आपको यह स्टेप्स फॉलो करने होंगे -
- सबसे पहले अपने मोबाइल से *99# को डायल करें।
- बैंक को लिंक करने के लिए अपने बैंक का IFSC code के पहले चार अक्षर और बैंक के नाम के तीन अक्षर को
- सेंड करें।
- अब आपको Menu का ऑप्शन दिखेगा उसमे जाकर 7 लिखकर सेंड कर दें।
- अब पिन बनाने के लिए 1 नंबर को सेंड करे ।
- अब अपने अनुसार MPIN लिखकर सेंड कर दीजिए।
- निर्देशों को पढ़ें और 2 टाइप कर सेंड कर दें।
MPIN का इस्तेमाल कहाँ पर किया जाता है ?
MPIN in hindi |
जैसा कि हमने बताया कि MPIN एक तरह का पासवर्ड होता है जिसके माध्यम से हम अपने मोबाइल फ़ोन से ऑनलाइन भुगतान करते हैं। इसका इस्तेमाल मुख्यतः निम्न कारणों के लिए किया जाता है -
- Online Money Transfer
- Bill payment
- Fees Submit
- Shopping
- Recharge
- Online Order place
- Instant Payment
Mobile Banking personal identification Number से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न
एमपिन से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
1. MPIN की फुल फॉर्म क्या है ?
एमपिन की फुल फॉर्म Mobile Banking personal identification Number होता है।
2. एमपिन कैसे प्राप्त करें ?
ऊपर दिए गए इंस्ट्रक्शन को फॉलो करके आप एमपिन बना सकते हैं।
3. MPIN क्या है और इसका उपयोग कहाँ होता है ?
एमपिन एक 4 से 6 अंको का Password होता है जिसके द्वारा आप किसी विशेष मोबाइल बैंकिंग एप्प से ऑनलाइन पैसों का भुगतान करते हैं। इसका उपयोग मुख्यतः ऑनलाइन पैसे भेजने, किसी को पैसों का भुगतान करने या बिल पेमेंट के लिए किया जाता है।
4. एमपिन का उपयोग कैसे किया जाता है ?
एमपिन का उपयोग ATM pin या UPI पिन की तरह ही किया जाता है। Online Payment करने के समय अपना एमपिन डालकर आप Transaction कर सकते हैं।
आज आपने जाना
हां तो दोस्तों , आशा करते हैं कि आपको हमारी आज की यह जानकारी "MPIN क्या होता है" पसंद आई होगी। इस लेख में हमने जाना कि 'MPIN क्या है और यह कैसे काम करता है', MPIN का Full Form क्या है? और 'MPIN कैसे प्राप्त करें ?' हमने पूरा प्रयास किया है कि आपको MPIN जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करें। फिर भी आपके मन मे कोई सवाल है तो आप हमसे Comment box में पूछ सकते हैं।
अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आती है तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर करें और शिक्षा और जानकारी से जुड़ी ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमे Facebook , Instagraam और Twitter पर follow करें।
धन्यवाद !
आपका दिन शुभ हो !
2 Comments
Thanks
ReplyDeleteThanks for this knowledge
ReplyDelete